उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar आज आ रहे है पंजाब दौरे पर
प्रदेश मे सुरक्षा के कडे प्रबंध, इस जिले का कर रहे है दौरा
पांच किमी का क्षेत्र नो-फ्लाइंग जोन
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (सतीश कुमार पप्पी, विश्ववार्ता) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज पंजाब दौरे पर आ रहे है जिस कारण सूबे मे कानून व्यवस्था कडी कर दी गई है। उपराष्ट्रपति मोहाली जिले के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) नेतृत्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे । मोहाली जिले मे पुलिस ने कडा पहरा लगा दिया है।
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन के लिए एयरपोर्ट का पांच किलोमीटर का एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, नॉलेज सिटी सेक्टर 81 मोहाली के आसपास पांच किमी के अर्ध-गोलाकार क्षेत्र में ड्रोन की उड़ान पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने इलाके को नो-फ्लाइंग जोन भी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की उडऩे वाली वस्तु के उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश उड्डयन/रक्षा विभाग की ओर से अनुमोदित उड़ान पर लागू नहीं होगा। उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि ये आदेश क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। इनकी अनुपालना मोहाली के एसएसपी सुनिश्चित कराएंगे।