इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर पूरी ताकत से किया हमला शुरू
रक्षा मंत्री ने दी तबाही की चेतावनी
चंडीगढ़, 21 मार्च (विश्व वार्ता) इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर पूरी ताकत से हमला शुरू कर दिया है. इजरायली बंधकों को वापस करने और हमास को सत्ता से हटाने के लिए फिलिस्तीनियों को “आखिरी चेतावनी” जारी करने के बाद गुरुवार, 20 मार्च को इजरायल ने गाजा पर बमबारी की और अपनी जमीनी कार्रवाई तेज कर दी.
रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद गाजा के बचावकर्मियों ने कहा कि गुरुवार, 20 मार्च को खान यूनिस के पास भोर से पहले हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 और लोग मारे गए. 2007 से हमास द्वारा शासित – “गाजा के निवासियों” को संबोधित करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक वीडियो में कहा: “यह आखिरी चेतावनी है.”