गाजा में इजरायली आर्मी ने फिर बरसाए बम
इतने लोगो की हुई मौत
चंडीगढ़, 15 दिसंबर (विश्ववार्ता)गाजा में इस्राइली हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। हमला स्कूल में चल रहे शरणार्थी शिविर पर किया गया, जहां एक फलस्तीनी फोटो पत्रकार समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि गाजा सिटी में हुए एक अन्य हमले में 4 लोग मारे गए।
हमले के बाद लगभग एक दर्जन घायलों को लोग नजदीकी अस्पताल ले गए। वहीं, दूसरी तरफ इस्राइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि मारे गए लोग शरणार्थियों की आड़ में छिपे हुए हथियारबंद लड़ाके थे।
दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा शहर के उत्तर में मिराज क्षेत्र को निशाना बनाकर की गई इजरायली गोलाबारी में एक अन्य व्यक्ति मारा गया। नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, तड़के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के एक तंबू पर हुए इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए। इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है।