‘संघर्षविराम समझौते के उल्लंघन’ के जवाब में इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह पर किया हमला
चंडीगढ 4 दिसंबर (विश्ववार्ता) हिजबुल्लाह के साथ पिछले सप्ताह लागू हुए युद्ध विराम के बाद इजरायल ने लेबनान में अपना सबसे बड़ा हवाई हमला शुरू किया है। किए गए इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है। इजरायल ने ये हमले लेबनान से हिजबुल्लाह के मोर्टार दागे जाने के बाद किए हैं। पिछले बुधवार को 60 दिनों के युद्ध विराम को प्रभावी होने के बाद हिजबुल्लाह का इजरायल के ऊपर मोर्टार दागे जाने का यह पहला मामला है। इन हमलों के बाद युद्ध विराम के बने रहने को लेकर आशंकाएं उठने लगी हैं।
”पोस्ट में आगे कहा गया कि हिजबुल्ला के इन हमलों को इजरायल और लेबनान के बीच हुए संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन माना गया है। इजरायल ने लेबनान की संबंधित इकाइयों से मांग की है कि वे अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और हिजबुल्ला की गतिविधियों को रोकें। साथ ही, इजरायल ने संघर्षविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि इजरायल राज्य लेबनान में युद्धविराम समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए बाध्य है। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि वे अपनी जनता की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और समूह द्वारा सीमा के पास दो मोर्टार दागे जाने के बाद “मुंहतोड़ जवाब” देने की कसम खाई थी।