Cricket इतिहास मे Ireland टीम ने दुनिया को चौंकाया
क्रिकेट जगत मे किया बडा उलटफेर, शिकार हुआ दक्षिण अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी साउथ अफ्रीका
चंडीगढ़, 30 सिंतबर (विश्ववार्ता) क्रिकेट इतिहास मे आयरलैंड टीम ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।
इस जीत में अडायर बंधुओं ने अहम भूमिका निभाई। रॉस और मार्क अडायर के प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने प्रोटियाज को 10 रनों से हरा दिया। यह आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 जीत थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी जीत है।
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंद दिया है. एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम चोकर साबित हुई है. क्योंकि इससे पहले टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं अफ्रीकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भी छोटी टीमों के खिलाफ हार चुकी हैं. वहीं आयरलैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है. टीम के लिए ये मैच ऐतिहासिक रहा है.
इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. लेकिन आयरलैंड ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की और 10 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह टीम ने दो मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा लिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आयरलैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को हराया है. ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था.
आयरलैंड ने पहले खेलत हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए स्टार ओपनर रॉस अडायर ने 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए हैं. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी. टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्जके ने सबसे बड़ी पारी 51-51 रनों की खेली. हालांकि उसके बाद भी टीम 196 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
बता दें कि आयरलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम के लिए मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं ग्राहम ह्यूम ने 3 विकेट लिए. जबकि मैथ्यू हम्फ्रीस और बेंजामिन व्हाइट के खाते में 1-1 विकेट आया.