IPL-2025 सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
चंडीगढ़, 24 मार्च (विश्व वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की जीत से शुरुआत की है। हैदराबाद ने ईशान किशन और ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च टोटल है। जवाब में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद ने राजस्थान के संघर्ष को छह विकेट पर 242 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की। राजस्थान की टीम भले ही यह मैच हार गई लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा, खासकर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे की बल्लेबाजी से।
किशन के शतक और क्लासेन के अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद ने एक बड़ा स्कोर बनाया था, राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि इसके बाद राजस्थान ने वापसी करने की कोशिश की, पारी संभली भी लेकिन लक्ष्य जरूरत से ज्यादा बड़ा था।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन ठोके। ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और छह छक्के उड़ाए। शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के सहारे 42 रन बनाये। शुभम दुबे ने मात्र 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 34 रन ठोके।
राजस्थान ने तीन विकेट पर 50 रन के शुरूआती झटकों से उबरते हुए वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत में लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ। राजस्थान की पारी में 17 चौके और 18 छक्के लगे। हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले हैदराबाद आईपीएल में सबसे अधिक 287 रन का अपना रिकॉर्ड मामूली अंतर से तोड़ने से चूक गए। लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने मात्र 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 106 रन ठोके। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।