आईपीएल-2025 मे आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बडा मुकाबला
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (विश्व वार्ता) IPL 2025 का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में बेंगलुरु को जीत मिली थी।
पिछली हार को भुलाकर गुजरात टाइटंस अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है। यहां उन्होंने 89 मैचों में 40.53 की औसत से 3,040 रन बनाए हैं।
कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर से पारी को संभालने और बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद है। गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाए तो कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा आरसीबी की बल्लेबाजी को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं। बाएं हाथ के स्पिनर आर साईं किशोर ने भी टूर्नामैंट में अब तक अपने चार विकेट लेकर प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने दोनों मुकाबलों में आरसीबी ने जीत हासिल की है, इसलिए वे इस मैच में थोड़े पसंदीदा के रूप में उतरेंगे।