IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान
इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 13 जनवरी (विश्ववार्ता)आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान चुना है।टीम ने रविवार को इसकी घोषणा की। सलमान खान के द्वारा होस्ट शो बिग बॉस-18 सीजन में गेस्ट के तौर पर श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह आए हुए थे। जहां सलमान खान ने इस बात की पुष्टि की अय्यर ही पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे। इसके बाद पंजाब की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए श्रेयस अय्यर के कप्तान होने की घोषणा की।
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी मिलने के बाद कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। खुद को साबित कर चुके और अच्छा प्रदर्शन करने वालों के साथ टीम मजबूत दिखती है। मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब दिलाने के लिए मैनेजमेंट द्वारा जताए गए विश्वास को बरकरार रख पाएंगे