आईपीएल 2025 सीजन की तारीख का ऐलान
कब और कहां होगा आयोजन ?
चंडीगढ़, 13 जनवरी (विश्ववार्ता) आईपीएल 2025 के आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को मुंबई में हुई विशेष आम बैठक के बाद यह जानकारी दी कि इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 23 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कहा कि वुमेंस प्रीमियर लीग के वेन्यू को लेकर स्पष्टता लगभग तय हो गई है। जल्दी ही उसके बारे में प्रेस नोट जारी किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वाड को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मीटिंग 18 या 19 तारीख को होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा।
राजीव शुक्ला के अनुसार, आईपीएल 2025 का आयोजन 23 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक उत्साहपूर्ण अनुभव होगा, खासकर मेगा ऑक्शन के बाद, जहां कई बड़े नामों ने अपनी नई टीम पाई।
पिछले साल ही आईपीएल ऑक्शन खत्म हुआ था, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जमकर पैसा बहाया था। तब उन्हें 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर LSG ने खरीदा था। वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने स्क्वाड में शामिल करने के लिए 26.75 करोड़ रुपए चुकाए। ये दोनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर बने थे।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों ने पांच-पांच बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीन बार इस ट्रॉफी को जीतने में सफल रही थी। राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने इस खिताब को एक-एक बार जीता है।