टूटे IPL की नीलामी के सभी रिकॉर्ड
IPLइतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
अर्शदीप सिंह की पंजाब में वापसी
चंडीगढ,24 नवंबर (विश्ववार्ता): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरबी के जेद्दा शहर में जारी है। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने यहां आईपीएल की नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है।
ऋषभ पंत सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, श्रेयस अय्यर IPL Auction 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। पंजाब को उनका कप्तान शायद मिल गया है। अर्शदीप सिंह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंजाब ने आरटीएम यूज करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले यूजवेंद्र चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।
इस ऑक्शन में एलएसजी 69 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरा है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाईजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था और करेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
श्रेयस अय्यर पंजाब ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
अर्शदीप सिंह के नाम की पहली पर्ची निकली। चेन्नई और दिल्ली के बीच जंग चली। उसके बाद गुजरात ने पैडल उठाया। इसके बाद आरसीबी भी जंग में कूद गई। फिर राजस्थान ने पैडल उठा दिया। आखिरी समय में सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली बढ़ा दी। आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ में खरीद लिया, लेकिन पंजाब किंग्स ने आरटीएम का उपयोग कर 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
तो आइए एक नज़र डालते हैं लखनऊ द्वारा इस ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों पर –
बल्लेबाज –
आयुष बडोनी- 4 करोड़ रुपये
डेविड मिलर – 7.50 करोड़
विकेट कीपर –
निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत – 27 करोड़
ऑलराउंडर –
गेंदबाज –
रवि बिश्नोई – 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान – 4 करोड़ रुपये