IPL-2025 मे आज दो डबल हैडर मुकाबले
जानिये पहले मैच मे कौन से टीमें भिडेगी
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (विश्व वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स से सामना होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक आईपीएल का 18वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में ही जीत मिली है। अब चेन्नई की टीम का सामना अपने घर चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स से है। दिल्ली की टीम फॉर्म में है और अभी तक खेले दो मैचों में से दोनों में उसे जीत मिली है। लेकिन चेन्नई में दिल्ली का विजयी रथ रुक सकता है और इसका कारण पिच हो सकती है।