IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराया
स्टोइनिस का अर्धशतक
चंडीगढ, 1 मई (विश्ववार्ता): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 (के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है। लो-स्कोर मुकाबले के बावजूद मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए, इसी वजह से 145 रन के लक्ष्य को भी लखनऊ 20वें ओवर में प्राप्त कर सकी। हालांकि इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। शानदार प्रदर्शन के लिए मार्कस स्टॉयनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। टीम को दूसरा झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। उन्होंने आठवें ओवर में कप्तान केएल राहुल को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। वह तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए स्टोइनिस और दीपक हुड्डा के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई जिसे पांड्या ने ही तोड़ा। उन्होंने दीपक हुड्डा को 99 रन के स्कोर पर आउट किया। वह 18 रन बनाकर लौटे।
स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक
इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस सीजन में यह उनके बल्ले से निकला दूसरा शतक है। मुंबई के खिलाफ वह 45 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर आट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले।