
International News: रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच पहली बार त्रिपक्षीय बैठक आज
चंडीगढ, 23 जनवरी, 2026 (विश्ववार्ता) रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच पहली बार त्रिपक्षीय बैठक होने जा रही है। यह बैठक 23 और 24 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित की जाएगी। जेलेंस्की ने बताया कि यह बैठक तकनीकी स्तर पर होगी और रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार होगा जब तीनों देश एक साथ बातचीत की मेज पर बैठेंगे। उन्होंने यह जानकारी दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अपने भाषण के बाद दी।
यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है, जब जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। ट्रंप ने इस मुलाकात को अच्छा और सकारात्मक बताया है। जेलेंस्की ने कहा कि पहले यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की, इसके बाद अमेरिकी टीम रूस जाएगी और वहां बातचीत करेगी।
जेलेंस्की ने कहा कि भले ही यह बैठक तकनीकी स्तर की हो, लेकिन “बातचीत न होने से बेहतर है कि कम से कम संवाद तो हो।” उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है। जेलेंस्की के मुताबिक, बैठक दो दिन तक चलेगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। International News:
अधिक समाचार पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: www.wishavwarta.in





















