
International News : Donald Trump यूरोपियन देशों पर टैरिफ नहीं लगाएंगे
धमकी ली वापिस
नई दिल्ली,चंडीगढ, 22 जनवरी, 2026 (विश्ववार्ता) US प्रेसिडेंट Donald Trump (इंटरनेशनल) ने ऐलान किया कि वे अब आठ यूरोपियन देशों पर 10% टैरिफ नहीं लगाएंगे। यह टैरिफ 1 फरवरी से लागू होना था। ट्रंप ने यह फैसला डावोस में NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट के साथ ग्रीनलैंड और आर्कटिक इलाके पर बातचीत के बाद लिया। ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं ने ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक इलाके को लेकर भविष्य की डील के लिए एक फ्रेमवर्क फाइनल कर लिया है, जिससे अमेरिका और सभी NATO मेंबर्स को फायदा होगा।
International News
उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि इस समझ के आधार पर वे टैरिफ नहीं लगाएंगे। आपको बता दें कि ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध करने वाले यूरोपियन देशों पर 10% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप और NATO ग्रीनलैंड फ्रेमवर्क के तहत कई पॉइंट्स पर सहमत हुए हैं। इस फ्रेमवर्क के तहत NATO और अमेरिका मिलकर ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक इलाके की रक्षा करेंगे। ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा कि यह समझौता जल्द ही पब्लिक किया जाएगा। International News
डेली मेल (इंटरनेशनल) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, US को ग्रीनलैंड के कुछ इलाकों में मिलिट्री बेस बनाने की इजाज़त दी जाएगी। इन बेस का इस्तेमाल ज़मीन, समुद्र और हवा में निगरानी और बचाव के लिए किया जाएगा। NATO, US के प्रस्तावित “गोल्डन डोम” मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर भी सहयोग करेगा। इस फ्रेमवर्क में ग्रीनलैंड के मिनरल रिसोर्स पर US के साथ पार्टनरशिप भी शामिल है। रूस और चीन को इस इलाके में आर्थिक या मिलिट्री असर डालने से रोका जाएगा।
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/





















