पंजाब मे नही थम रहा है चाइना डोर का आतंक
हुआ दर्दनाक हादसा, मची चीख पुकार
चंडीगढ 1 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के खन्ना जिले मे पंजाब में चाइना डोर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को कई बार समझाने के बावजूद चाइना डोर बाजारों में खुलेआम बिक रही है, जिस कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं।
ताजा मामला खन्ना की समाधि रोड से रतनहेड़ी की ओर जाने वाले अंडर ब्रिज के पास से सामने आया। यहां नहरी विभाग का एक कर्मचारी चाइना डोर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव साहिबपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह और सतनाम सिंह ने बताया कि विभाग का कर्मचारी जोरावर सिंह मोटरसाइकिल पर ड्यूटी से घर लौट रहा था कि रास्ते में उसके गले में चाइना डोर फंस गई और उसका गला बुरी तरह कट गया।
खन्ना सिविल अस्पताल के डॉक्टर नवदीप जस्सल ने बताया कि जब मरीज उनके पास आया तो उसकी गर्दन पर गहरा घाव था। चाइना डोर के कारण उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। उन्होंने तुरंत टांके लगाए लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ, जिसके बाद घाव की गंभीरता को देखते हुए मरीज को रेफर कर दिया गया।