Sports News: भारत व ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग-11
इस तूफानी गेंदबाज की एंट्री
एडिलेड, 5 नवंबर: (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट होगा और पिंक गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी कोशिश दूसरे टेस्ट से वापसी करने की होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के मुकाबले टीम में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बावजूद ऑलआउंडर मिचेल मार्श टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। हेजलवुड चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हैं। बोलैंड पहले से ही दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और उसकी कोशिश बढ़त मजबूत करने पर टिकी होगी। भारत के लिए राहत की बात यह है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापस लौट आए हैं और वह एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट की यादें अच्छी नहीं हैं क्योंकि वह दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।