Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
चंडीगढ़, 1 सिंतबर (विश्ववार्ता) जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को Nagpur में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। इंडिगो के अनुसार, नागपुर में लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार दिया गया और तुरंत ही अनिवार्य सुरक्षा जांच शुरू की गई।
गौरतलब है कि रविवार की सुबह 8.00 बजे निर्धारित समय पर डुमना एयरपोर्ट से इंडिगों का एक विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरता है लेकिन ठीक एक घंटे बीस मिनट बाद, यानी सुबह 9.20 पर उस विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. दरअसल, फ्लाइट कैप्टन को सूचना मिलती है कि फ्लाइट में बम हो सकता है।
इसके बाद नागपुर में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल कर प्लेन को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाता है और जांच शुरू होती है. इंडिगो की मैनेजर हिना खान के अनुसार सभी यात्री और सामान सुरक्षित हैं।