भारत की महिला टी-20 विश्वकप मे लगातार दूसरी जीत
सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (विश्ववार्ता): भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप मे लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। श्रीलंका को 82 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 90 रन बनाए। इस मुकाबले में अरुंधति और आशा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, रेणुका को दो विकेट मिले जबकि श्रेयंका और दीप्ति को एक-एक सफलता मिली।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 90 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में चार अंक हैं और नेट रनरेट +0.576 का हो गया है। वहीं, श्रीलंका तीन मैचों में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।