India vs Bangladesh के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी
बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम लौटी पेवेलियन
दूसरे और तीसरे दिन बारिश की चढा भेंट
आज कानपुर में मौसम रहेगा साफ
चंडीगढ़, 30 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। दो दिनों बाद आज कानपुर में धूप निकल आई है। इससे पहले, दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था। जबकि पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था। 170 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। अश्विन ने शाकिब अल हसन को सिराज के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक 175 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
आज कानपुर में फिलहाल धूप खिली हुई है। मौसम का अपडेट देने वाली साइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज कानपुर में केवल तीन प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, आसमान भी साफ रहेगा। बादल से आसमान के ढके रहने की 11 प्रतिशत संभावना है। दो दिन का खेल रद्द होने के बाद फैंस आज खेल होने की उम्मीद कर सकते हैं।