भारत ने पहले टेस्ट मे Bangladesh को हराकर की अपनी बादशाहत रखी बरकरार
इन्हे नवाजा गया प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से
चंडीगढ़, 22 सिंतबर (विश्ववार्ता)भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 280 रन से जीत लिया है। इस जीत से टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेपॉक स्टेडियम में रविवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने 515 रन चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 4 विकेट पर 287 रन पर दूसरी पारी घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।
भारतीय टीम की ओर से अश्विन ने कमाल का खेल दिखाया। अश्विनने पहले शतक 113 रन बनाए फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने मैच मे 6 विकेट लिए. अश्विन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
चेपॉक में भारत के लिए 280 रन की जीत का नतीजा यह हुआ कि टीम के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हार की संख्या से ज्यादा जीत के नंबर हैं। भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में सीके नायडू के नेतृत्व में खेला था, लेकिन उसे 158 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद से भारत कभी भी हार की संख्या से अधिक जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ था।