India,vs,Bangladesh के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी
भारत की पहली पारी सिमटी, बांग्लादेश की भी आधी टीम लौटी पेवेलियन
भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
चंडीगढ़, 20 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने 339/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी के 4 विकेट गंवा दिए। इनमें से 3 विकेट तस्कीन अहमद ने झटके। पहले दिन शतक बना चुके रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 86 रन पर आउट हुए। वे आज कोई रन नहीं नहीं बना सके। बांग्लादेश के हसन महमूद ने 5 विकेट झटके।
इसके बाद बारी आई बांग्लादेश की तो 376 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 64 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। शाकिब अल हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं। मुश्फिकुर रहीम (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने पहले ओवर में शादमान इस्लाम (2 रन) को बोल्ड किया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (20 रन) मोहम्मद सिराज का शिकार बने। आकाश दीप ने जाकिर हसन (3 रन) और मोमिनुल हक (शून्य) को लगातार बॉल पर बोल्ड किया।
पहले दिन भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जिसे तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। महमूद ने चार विकेट झटके और भारतीय शीर्ष क्रम को लडख़ड़ा दिया।
भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश के लिए महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले, यशस्वी जायसवाल को छोडक़र भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल का बल्ला एकदम फ्लॉप रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, केएल राहुल भी पहली पारी में प्रभावित नहीं कर सके और 16 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि, अश्विन और जडेजा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया और 118 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए।