India और bangladesh के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंंदबाजी का फैसला
लंच ब्रेक तक भारत ने 3 विकेट खोकर बनाये इतने रन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार
चंडीगढ़, 19 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक में यह मुकाबला लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने पहली पारी में लंच तक 3 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 पर नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। पंत डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
दिन के पहले घंटे में बांग्लादेशी पेसर्स ने उछाल और स्विंग से भारतीय बैटर्स को दबाव में डाला। हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा (6 रन), शुभमन गिल (शून्य) और विराट कोहली (6 रन) को पवेलियन भेजा। यहां भारतीय टीम का स्कोर 35 रन था। ऐसे में जायसवाल और पंत की साझेदारी ने भारत की वापसी कराई।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।