दूसरे वनडे मैच मे भारत की धमाकेदार जीत
रोहित ने बल्ले से मचाया धमाल
सीरीज मे बनाई अजेय बढत
चंडीगढ़, 10 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 305 रन का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 44.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर चेज किया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली। पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का जड़कर वनडे में अपना 32वां सैकड़ा पूरा कर सुकून की सांस ली जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। इसके लिए उन्होंने 76 गेंद खेली जिसमें सात छक्के और नौ चौके जड़े थे।
शुभमन गिल 60 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर के बल्ले से 41 रन निकले। वहीं, अक्षर पटेल 41 और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली पांच रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। वहीं, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 10-10 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे करियर का यह 32वां शतक रहा। इस शतक के साथ ही रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की संख्या 49 हो गई। रोहित शर्मा ने टेस्ट में 12 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांच शतक लगाए हैं। ऐसे में रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। बता दें, राहुल द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक हैं।