India vs new Zealand के बीच दूसरा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी
भारत की पहली पारी मात्र इतने रनो पर सिमटी
न्यूजीलैंड की मैच पर मजबूत पकड, मिली महत्वपूर्ण बढत
न्यूजीलैड ने दूसरी पारी मे 3 विकेट खोकर बनाये इतने रन
-चंडीगढ़, 24 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। इस समय न्यूजीलैड ने 24 ओवर मे 3 विकेट खोकर 102 रन बना लिये है और उसके पास 205 रनो की महत्वपूर्ण बढत हो गई है।
आज भारतीय टीम सिर्फ 45.3 ओवर खेल सकी। रोहित शर्मा गुरुवार को ही खाता खोले बिना आउट हुए थे। शुक्रवार को भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ऋषभ पंत 18 रन, सरफराज खान 11 रन, आर अश्विन चार रन, आकाश दीप छह रन और बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
जानिये दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।