India vs New Zealand के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मैच मे की वापिसी
दिन की अंतिम बॉल पर भारत को लगा बडा झटका
भारत अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी से इतने रन दूर
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (विश्ववार्ता) भारत व न्यूजीलैड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हो गया है। भारत के लिए तीसरे दिन के खेल की अंतिम गेंद बेहद ही अहम रही है और सेट बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट ले उडीा। कोहली और सरफराज खान के बीच शानदार साझेदारी चल रही थी जिसे ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को आउट कर तोड़ा। भारत ने इस तरह दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे चल रहा है। स्टंप के समय सरफराज खान 78 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत यशस्वी जायसवाल के आउट होने से हुआ। यशस्वी 52 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके बाद रोहित ने शानदार पारी खेली और टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह अजीब तरीके से आउट हुए। रोहित ने 63 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
दो झटके लगने के बाद कोहली और सरफराज ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। पहले सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया और फिर कोहली ने भी पचासा जड़ा। इस दौरान कोहली टेस्ट में नौ हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली और सरफराज ने काफी हद तक भारत को मुश्किल से निकाल दिया, लेकिन कोहली फिलिप्स की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए और इस साझेदारी का अंत हो गया। कोहली के पवेलियन लौटने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल को दो और फिलिप्स को अब तक एक विकेट मिला है
न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। भारत पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गया था। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट किया। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका।
शुक्रवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 180/3 के स्कोर से शुरुआत की। 22 रन से आगे खेलने उतरे रचिन रवींद्र ने शतक जमाया। उन्होंने 157 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के के सहारे 134 रन बनाए। रचिन एक ओर से रन बनाते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। डेरिल मिचेल (18 रन), टॉम ब्लंडेल (5 रन), ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और मैट हेनरी (8 रन) पहले सेशन में आउट हुए। ऐसे में टिम साउदी ने रचिन रवींद्र के साथ 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की।