भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट पहुंचा रोमांचक स्थिति मे
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी सिमटी
भारत को मिला जीत के लिए इतने रनो का लक्ष्य
भारत को लगा पहला बडा झटका
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर समाप्त हो गई। पहली पारी में इस टीम ने 259 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में कीवी टीम को 103 रन की बढ़त हासिल थी। इस लिहाज से न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 358 रन की हुई और भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
वही भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है और उसे पहला बडा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप मे लगा है। इस समय भारत का स्कोर 13 ओवर मे 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन हो गया है और भारत को जीत के लिए 278 रनो की जरूरत है।
कीवी टीम ने शनिवार को पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया और 57 रन बनाने में बाकी पांच विकेट गंवा दिए। जडेजा ने टॉम ब्लंडेल (41), मिचेल सैंटनर (4) और एजाज पटेल (1) का शिकार किया। वहीं, अश्विन ने टिम साउदी (0) को आउट किया। विलियम ओरुर्के (0) रन आउट हो गए। भारत की ओर से सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि जडेजा को तीन विकेट मिले। अश्विन को दो विकेट मिले।
भारत के लिए 300+ रन का लक्ष्य आसान नहीं होगा। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर सिर्फ एक बार 300+ का लक्ष्य चेज हुआ है। 2008 में चेन्नई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाए थे और मैच जीता था। वहीं, इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है। उसने 1987 में दिल्ली में भारत के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे और मैच जीता था। तीसरे नंबर पर भारत है। उसने 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे और मैच अपने नाम किया था। वहीं, ओवरऑल बात करें तो टेस्ट में 36 बार 300+ का स्कोर चेज हुआ है। इसमें से भारत ने कुल तीन बार ऐसा किया है।