India vs New Zealand के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी
न्यूजीलैंड की पहली पारी हुई समाप्त
भारत पर बनाई विशाल रनो की बढत, बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
रचिन रवींद्र ने लगाया शानदार शतक, लगाई गेंदबाजो की क्लास
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (विश्ववार्ता) भारत व न्यूजीलैड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है आज भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट कर दी है। जिससे न्यूजीलैंड ने टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हुई थी।
आज सुबह तीसरे दिन न्यूजीलैड बल्लेबाजों ने 180/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। 22 रन से पारी को आगे बढऩे उतरे रचिन रवींद्र ने शतक पूरा किया। उन्होंने 157 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के के सहारे 134 रन बनाए। रचिन एक ओर से बैटिंग करते रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। डेरिल मिचेल (18 रन), टॉम ब्लंडेल (5 रन), ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और मैट हेनरी (8 रन) पहले सेशन में आउट हुए।
रवींद्र-साउदी की सेंचुरी पार्टनरशिप
शुरुआती ओवर्स में 4 विकेट गिरने के बाद टिम साउदी ने रचिन रवींद्र का साथ दिया और टीम का स्कार 370 रन तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच 8वें विकेट पर 137 रन की साझेदारी हुई। यह भारत के खिलाफ भारतीय ग्राउंड में 8 विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है। रवींद्र और साउदी ने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।