India vs new Zealand के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला जारी
36 ओवर के बाद जानिये न्यूजीलैंड का स्कोर
कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल मिला देखने को
चंडीगढ, 9 मार्च (विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। 36 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 156 रन हो गया है। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं।
कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल देखने को मिला है। उन्होंने रचिन रवींद्र के बाद केन विलियम्सन को भी पवेलियन भेजा। कुलदीप ने विलियम्सन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 11 रन बना सके। इससे पहले रचिन 37 रन और विल यंग 15 रन बनाकर आउट हुए थे। यंग को वरुण ने पवेलियन भेजा।