ICC champions trophy का आखिरी ग्रुप मैच India vs New zealand के बीच आज
दोनो टीमों के बीच होगा कांटे का मुकाबला
चंडीगढ़ 1 मार्च (विश्व वार्ता) ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस 2 बजे करेंगे।
दुबई स्टेडियम की पिच काफी धीमी नजर आ रही है. इस पिच पर बल्लेबाजों के रन बनाने के लिए पहले निगाहें जमानी पड़ती है. यहां पर नई गेंद तेज गेंदबाजों को मदद कर रही है, जबकि गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स भी विकेट चटका रहे हैं. दूसरी पारी में पिच से गेंद रूक कर भी आ रही है, जो टीम इंडिया के दोनों मैचों में देखा गया है. इस पिच पर पहले मैच में दोनों पारियों में मिलकर कुल 459 रन बने तो वहीं, दूसरे मैच में 485 रन बने. इन दोनों मैचों को भारत ने दूसरी पारी में रनों का पीछा करते हुए जीत लिया।
भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
न्यूजीलैंड : डेवॉन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के.