India vs New-Zealand टेस्ट: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर
पहले दिन का पहला सेशन बारिश में धुला …
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (विश्ववार्ता) भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर बेंगलुरु से सामने आई है। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है। हालांकि 2 बजे के आसपास बारिश रुकने की खबर तो सामने आई थी। लेकिन शायद मैदान ज्यादा गीला होने की वजह से यह फैसला लिया गया हो।
कुछ खिलाड़ियों को मैदान में आकर प्रैक्टिस करते भी देखा गया। चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। ऐसे में एक बार बारिश रुकने पर मैदान को सुखाकर मैच शुरू करवाया जा सकता है।
भारतीय कप्तान रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन प्लेइंग-11 को लेकर कोई पत्ते नहीं खोले। रोहित ने कहा कि बेंगलुरु में बारिश का मौसम है जिस कारण वे इस बारे में अंतिम निर्णय बुधवार की सुबह ही लेंगे। कप्तान का कहना है कि पिच फिलहाल कवर्स से ढकी है और टीम संयोजन पर कोई भी फैसला पिच तथा परिस्थिति के अनुकूल लिया जाता है। वहीं, सोमवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। गंभीर ने कहा था, संयोजन परिस्थितियों, विकेट और विपक्षी टीम पर निर्भर करता है। इस ड्रेसिंग रूम की सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे पास इतने सारे स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।