India vs England के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हुआ शुरू
इंग्लैंड का टॉस जीतकर लिया यह फैसला
कोहली रहेंगे बाहर; हर्षित-यशस्वी का डेब्यू
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में शुरू हो गया है। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा कि कोहली के घुटने में चोट है, जिस कारण वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे
यशस्वी जायसवाल भी इस मैच से वनडे में डेब्यू करेंगे। उन्हें भी हर्षित के साथ टीम की कैप पहनाई गई है।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंडः बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।