India ने पहले टी-20 मैच मे England को दमदार तरीके से हराया
अभिषेक शर्मा की की धमाकेदार पारी से जीता भारत
सीरीज मे बनाई 1-0 की बढत
चंडीगढ़, 23 जनवरी (विश्ववार्ता) सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले टी20 में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 132 रन पर ऑल आउट कर दिया। 133 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट और आदिल राशिद ने एक विकेट लिया।
कम स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन और अभिषेक ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हालांकि, आर्चर ने पहले सैमसन (26) और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव को खाता खोले बिना आउट किया जिससे भारत की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि, अभिषेक ने इसके बाद हाथ खोले और महज 20 गेंदों पर पचासा जड़ दिया। अभिषेक ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज को निशाना बनाया। अभिषेक इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की पारी का अंत आदिल राशिद ने किया। फिर तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने जीत की औपचारिकता पूरी की। तिलक 16 गेंदों पर 19 रन और हार्दिक चार गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद लौटे।