भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप वनडे क्रिकेट का फाइनल आज
वैभव सूर्यवंशी पर नजर
अंडर-19 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच आज सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 बार की विजेता टीम इंडिया नौवीं बार यह खिताब अपने नाम करना चाहेगी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी।
बांग्लादेश की टीम ने 2023 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था। भारत के लिए उनके दोनों सलामी बल्लेबाज 13 वर्षीय वैभव और आयुष फॉर्म में हैं। वहीं बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम टीम के टॉप स्कोरर हैं। बांग्लादेश के पेसर अल फहद और मोहम्मद इकबाल टूर्नामेंट के टॉप विकेटेकर हैं। दोनों 10-10 विकेट ले चुके हैं।
भारतीय टीम ने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से पटखनी दी थी वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. टीम इंडिया 9वीं बार खिताब के लिए उतर रही है. मोहम्मद अमान की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी कर लगातार दो मैच जीतकर अंतिम 4 में पहुंची. फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:15 बजे से खेला जाएगा.
भारत अंडर 19 टीम की ओर से मोहम्मद अमान इस टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं जबकि 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगातार दो अर्धशतक जड़े. पाकिस्तान के खिलाफ फेल होने के बाद वैभव ने आखिरी के दो मैचों में धुआंधार बैटिंग कर लगातार दो बार 50 प्लस स्कोर किया. वैभव को हाल में आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा. वह प्रतिभा के धनी हैं और लगातार अपनी शानदार बैटिंग से छाप छोड़ रहे हैं. टीम के दूसरे ओपनर निखिल म्हात्रे बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.