india vs Bangladesh के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन
दूसरे दिन का खेल भी बारिश के वजह से बाधित, नही डाली गई एक भी गेंद
आज मौसम साफ रहने की उम्मीद
चंडीगढ़, 29 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल होगा। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल धुल गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। खिलाड़ी स्टेडियम तो पहुंचे लेकिन जल्द ही फिर अपने होटल लौट गए। सुबह से ही कवर्स से मैदान को ढका गया था।
भारी बारिश की वजह से मैदान में कवर्स के ऊपर पानी जमा है। पिछले एक घंटे से बारिश तो नहीं हो रही लेकिन कवर्स हटाए नहीं गए थे। सुपरसोपर्स काम में जुटे हुए हैं, लेकिन खेल होने की संभावना नहीं दिखी। फैंस काफी निराश दिखे। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है। रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है।
दिन का खेल 3 घंटे देरी से शुरू हो पाएगा। दरअसल, कानपुर में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है। टीमें स्टेडियम से वापस होटल लौट चुकी हैं। आगे के मैच का फैसला दोपहर 12 बजे होगा।
पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम मे शामिल तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 35 ओवर के बाद 107 रनों पर 3 विकेट है।
बतां दे कि भारतीय टीम बांग्लादेश का 2-0 से सफाया करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
फिलहाल भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद है, पिछले टेस्ट में दोनों का बल्ला खामोश रहा था। कानपुर में पिछले कुछ दिनों से काफी उमस है और खिलाडिय़ों को इस चुनौती से भी पार पाना होगा। यही नहीं मैच के पहले और तीसरे दिन बारिश आने की संभावना भी है। वहीं, पिच पर बात करें तो चेन्नई टेस्ट में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छा खाया उछाल था लेकिन कानपुर की पिच अलग होगी। यहां काली मिट्टी की पिच है जिस पर उतना उछाल नहीं होगा। मैच आगे बढऩे के साथ इसके और धीमे होने की संभावना है।