*India vs bangladesh के बीच दूसरा टेस्ट के लिए पहले दिन का खेल बारिश के कारण रूका
बांग्लादेश ने 35 ओवर के खेल मे बनाये इतने रन
चंडीगढ़, 27 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले दिन के पहले का खेल भारी बाारिश के कारण रोक दिया गया है। भारतीय टीम मे शामिल तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 35 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है। पहले खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया था। हालांकि, इसके थोड़ी देर बार वहां बारिश शुरू हो गई। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। फिलहाल मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बतां दे कि भारतीय टीम बांग्लादेश का 2-0 से सफाया करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। फिलहाल भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद है, पिछले टेस्ट में दोनों का बल्ला खामोश रहा था। कानपुर में पिछले कुछ दिनों से काफी उमस है और खिलाडिय़ों को इस चुनौती से भी पार पाना होगा। यही नहीं मैच के पहले और तीसरे दिन बारिश आने की संभावना भी है। वहीं, पिच पर बात करें तो चेन्नई टेस्ट में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छा खाया उछाल था लेकिन कानपुर की पिच अलग होगी। यहां काली मिट्टी की पिच है जिस पर उतना उछाल नहीं होगा। मैच आगे बढऩे के साथ इसके और धीमे होने की संभावना है।