भारत ने टी-20 सीरीज मे Bangladesh का 3-0 से किया क्लीन स्वीप
भारत ने टी-20 मैच मे बनाया टेस्ट टीम खेलने वाली टीमों मे सबसे बडा स्कोर
संजू सैमसन ने लगाया भारत की और से दूसरा सबसे तेज सैंकडा
इस गेंदबाज पर जड़े लगातार पांच गंगनचुंबी छक्के
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। तीन मैचों की इस सीरीज को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। भारत ने हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 40 गेंदों में शतक ठोककर कोहराम मचा दिया तो 111 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 47 रन ठोके तो रियान पराग ने सिर्फ 13 गेंदों में 34 रन कूट डाले।
इस तरह विजयादशमी पर भारत ने बांग्लादेश को 298 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश 7 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। ऐसे में भारत 133 रन से मैच जीत गया। भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से सीरीज हराई और क्लीन स्वीप किया।
भारतीय टीम ने मैच मे इतिहास रचते हुए 20 ओवर में 297 रन बना डाले। यह कि सी टेस्ट प्लेइंग टीमों में बेस्ट टी-20 स्कोर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट का बेस्ट स्कोर नेपाल के नाम है, टीम ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
भारत ने अपना भी बेस्ट टी-20 स्कोर बनाया। इससे पहले टीम ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाए थे। भारत से संजू सैमसन ने सेंचुरी लगाई, उन्होंने 47 गेंद पर 111 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 75, हार्दिक पंड्या 47 और रियान पराग 35 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश से तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए। 3 टी-20 की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।