भारत ने बांग्लादेश को 1st T20I मैच मे दी कडी शिकस्त
बांग्लादेश को हराकर रच दिया इतिहास
हार्दिक-सूर्या ने की शानदार बल्लेबाजी
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (विश्ववार्ता ) भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। इस मैच में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारत ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है।
वहीं इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय में, जिनमें भारत को 100 या उससे अधिक का टारगेट मिला हो, उन मैचों में गेंदों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 49 गेंद रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया है. इससे पहले भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी, जहां टीम ने 41 गेंद रहते जीत हासिल की थी. उस मैच में भारत को 100 रनों का टारगेट मिला था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों रहते हासिल की गई जीत है. भारत को इस मैच में 116 रनों का लक्ष्य मिला था.
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश ने इस तरह पहले मैच में भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप और वरुण ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि डेब्यू करने वाले मयंक यादव, अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
अर्शदीप ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी और उसकी बल्लेबाजी काफी खराब रही। भारत के लिए तीन साल बाद कोई टी20 मुकाबला खेलने उतरे वरुण ने वापसी पर प्रभावित किया, जबकि अर्शदीप ने भी कसी हुई गेंदबाजी कर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोके रखा। मयंक यादव ने अपने टी20 करियर का पहला ओवर मेडन डाला और एक विकेट लेने में भी सफल रहे। कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजी इस मैच में शानदार रही।