India vs Bangladesh के बीच अंतिम टेस्ट मे भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
बांग्लादेश की दूसरी पारी सिमटी, भारत को मिला इतने रनो का लक्ष्य
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच अंतिम टेस्ट का आज अंतिम दिन है। भारतीय टीम ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टीम पांचवें दिन के पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को समेट दिया. बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी ऑलआउट करने में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जेडजा और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया. अब भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला है।
भारतीय टीम ने पहली पारी में मचाया था धमाल
भारतीय टीम ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया. इसके अलावा केएल राहुल ने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन स्कोर किए थे. टीम इंडिया ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के साथ 52 रन की लीड हासिल की थी।