भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
हेड का शानदार शतक
विशाल भारत की ओर बढ़ता ऑस्ट्रेलिया
एडिलेड 7 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया इस समय मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है,। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में 7 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं।
टीम की बढ़त 130 रन हो गई हैट्रै विस हेड और पैट कमिंस क्रीज पर हैं। ट्रैविस हेड सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने करियर का 8वां शतक जमाया है। यह उनका होम ग्राउंड में 7वां शतक है।
एलेक्स कैरी (15 रन) को मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल मार्श (9 रन) और नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (64 रन) का विकेट लिया। बुमराह ने स्टीव स्मिथ (2 रन), नाथन मैकस्वीनी (39 रन) और उस्मान ख्वाजा (13 रन) के विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 86/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शुक्रवार, 7 दिसंबर को भारतीय टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई थी।