India टीम ने एक और मैच मे Australia को दी जबरदस्त पटखनी
रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कुछ ऐसा
कैनबरा, 2 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारतीय टीम ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर पटखनी दी है। प्रैक्टिस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पीएम-11 को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम ने अपने पूरे (46) ओवर खेले। दो दिन तक चलने वाला यह पिंक बॉल मैच पहले दिन शनिवार को बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका था। जिसके बाद रविवार को दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का मुकाबला खेला।
कैनबरा में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री इलेवन 43.2 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। सैम कोंसटास ने 107 रन की पारी खेली। भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।जवाब में भारतीय टीम ने 42.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। क्करू-11 की तरफ से चार्ली एंडरसन ने 2 विकेट लिए।
सैम कोंसटास ने शतक लगाया
ओपनर सैम कोंसटास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 107 रन बनाए। क्करू-11 ने एक समय 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जैक क्लेटन और कोंसटास ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। क्लेटन ने 52 बॉल पर 40 रन की पारी खेली।
सैम कोंसटास ने 90 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 सिक्स लगाया। आकाश दीप ने 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैनी के हाथों कैच आउट करा कर कोंसटास को पवेलियन भेजा।
मैच के लिए दोनों टीमें भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश: जैक एडवड्र्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेयडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोंसटास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हानो जैकब, माहिल बियर्डमैन, एडन ओ कोनोर, जैम रियान।