बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजो की जबरस्त वापिसी
मेजबान की आधी टीम को भेजा पेवेलियन
जानिये क्या हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
मेलबर्न, 26 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न मे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और जबरदस्त बल्लेबाजी। लेकिन 246 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका बुमराह ने दिया है। फिलहाल स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। इससे पहले बुमराह ने ट्रेविस हेड को खाता नहीं खोलने दिया था। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 237 रन था। इसके बाद उन्होंने नौ रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। हेड और मार्श से पहले लाबुशेन आउट हुए। थे। वह 72 रन बना सके थे। वहीं, कोंस्टास 60 रन और ख्वाजा 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
इंडियन टीम में एक बदलाव हुआ है। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-11 से ऑस्ट्रेलिया ने 2 बदलाव किए। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्विनी बाहर हुए, उनकी जगह स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टास को एंट्री मिली। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता, इसलिए सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।