India vs Australia के बीच सीरीज का चौथा बडा मुकाबला कल
दोनो टीमें करेगी जीत के लिए दो दो हाथ
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में किसका पलड़ा भारी ?
मेलबर्न, 25 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। मेलबर्न टेस्ट में दोनो टीमे सीरीज में बढ़त दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
पिछले 10 वर्षों में भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भारतीय टीम ने एमसीजी में 2014 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल तीन मुकाबले खेले हैं और उसे दो में जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम पिछले 10 वर्षों में एमसीजी पर भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी है। यह आंकड़े भारत के लिए राहत देने वाले हैं क्योंकि टीम की नजरें बढ़त हासिल करने पर टिकी हुई हैं।