बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथा टेस्ट: भारत की पहली पारी सिमटी
दूसरी पारी मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज लौटे पेवेलियन
जानिये लंच तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढत है कितनी ?
मेलबर्न, 29 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्ती वापिसी की है।चौथे टेस्ट के चौथे दिन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गई है। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 158 रन हो चुकी है। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ नाबाद हैं। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) और जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास (8 रन) को बोल्ड किया।
मेलबर्न में रविवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत ने 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और कुल स्कोर में 11 रन जोड़े। नीतीश रेड्डी 189 बॉल पर 114 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मोहम्मद सिराज 15 बॉल में 4 रन पर नाबाद लौटे। यहां ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली है। पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
फिलहाल 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला इंडिया ने 295 रन से जीता था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता। तीसरा मैच ड्रॉ रहा था
इससे पहले कल नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं। रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। इसे उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया। नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं। नीतीश के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पिता मुतयाला रेड्डी दर्शक दीर्घा में मौजूद हैं और यह मैच देख रहे हैं। अपने पिता के सामने शतक लगाने के बाद नीतीश भावुक भी हो गए।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।