Ind-vs-Aus:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी
मैच मे नीतीश व सुंदर ने शतकीय साझेदारी कर कराई भारत की वापसी
नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा धमाकेदार शतक, किया पुष्पा सेलिब्रेशन
स्टेडियम में मौजूद पिता हुए इमोशनल
मेलबर्न, 28 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्ती वापिसी की है। टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। टीम 116 रन से पीछे है। नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं। रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसे उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया।
यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया। नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं। नीतीश के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पिता मुतयाला रेड्डी दर्शक दीर्घा में मौजूद हैं और यह मैच देख रहे हैं। अपने पिता के सामने शतक लगाने के बाद नीतीश भावुक भी हो गए।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।