बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन:ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटी
भारतीय टीम को लगा बडा झटका, ओपनर बल्लेबाज हुआ आउट
मेलबर्न, 27 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न मे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 474 रन पर ऑलआउट हो गई है। मेलबर्न में टीम ने आज 311/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और आखिरी 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए।
आज मुकाबले का दूसरा दिन है और दूसरा सेशन जारी है। भारत ने पहली पारी में एक विकेट 9 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा (3 रन) को पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।
दोनों टीमें…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।