IND vs AUS:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मे का खेल जारी
स्मिथ ने लगातार दूसरे मैच में जडा शतक , स्मिथ के आगे बेबस नजर आये भारतीय गेंदबाज
लंच तक जानिये क्या हुआ आस्ट्रेलिया स्कोर
मेलबर्न, 27 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न मे खेला जा रहा है। आज चौथे टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आये। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 113 ओवर मे 7 विकेट खोकर 454 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। स्मिथ टेस्ट करियर का 34वां शतक बना चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 11वां शतक जमाया है। यह स्टीव का बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5वां शतक है।
पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच कराया और सेंचुरी पार्टनरशिप ब्रेक की। उन्होंने पहले दिन सैंम कोंस्टास (60 रन) को भी आउट किया था।
ऑस्ट्रेलियन ने दिन की शुरुआत 311/6 के स्कोर से की। स्टीव स्मिथ ने 68 और कप्तान पैट कमिंस ने 8 रन से पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। पहले दिन सैंम कोंस्टास ने 60, उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए।
आज ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन पहले सत्र में 27 ओवर में 5.30 के रन रेट से 143 रन बनाए। इस दौरान टीम को सिर्फ एक झटका लगा। पैट कमिंस 49 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन विकेट को तरस गए हैं। कमिंस ने स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल स्टीव स्मिथ 139 रन और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।