फोटो कैप्शन- विश्ववार्ता के संस्थापक देविंदरजीत सिंह दर्शी व प्रबंधकीय संपादक गुरपुनीत सिंह सिद्धू परिवार के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए
India vs Australia के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला जारी
मैच के पहले दिन अभी तक ऑॅस्ट्रेलिया बल्लेबाजो का बोलबाला
दूसरे सत्र का खेल जारी, जानिये क्या है ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
मेलबर्न, 26 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137 रनो पर एक विकेट है।
उस्मान ख्वाजा 51 रन और मार्नस लाबुशेन 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जबरदस्त पारी खेली। वह 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। कोंस्टास ने पहली ही गेंद से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की धुनाई की। बुमराह लंच तक आठ ओवर में 41 रन खर्च कर चुके हैं। उनका इकोनॉमी रेट पांच से ऊपर का है। अपने पहले स्पेल में उन्होंने छह ओवर में 38 रन दिए थे। कोंस्टास का विकेट 89 के स्कोर पर गिरा था।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।