बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट: लंच के बाद खेल हुआ शुरू
मुश्किल में भारत,ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट
भारत के स्कोर बोर्ड पर टंगे है मात्र इतने रन
मेलबर्न, 30 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल फंस गई है। भारत को मैच के आखिरी दिन 340 रन का टारगेट चेज करने है और लंच ब्रेक तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा नौ रन और विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल खाता नहीं खोल सके। कमिंस ने एक ही ओवर में रोहित और राहुल को आउट किया था। वहीं, कोहली को मिचेल स्टार्क ने स्लिप में ख्वाजा के हाथों कैच कराया।
तीनों ही स्लिप में कैच देकर आउट हुए हैं। भारतीय बल्लेबाजों की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को छेड़छाड़ करने की गलती एकबार फिर उजागर हुई है। भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी लडख़ड़ा गई है और टीम इंडिया पर अब हार का खतरा भी मंडरा रहा है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर नाबाद हैं। आज 65.5 ओवर का खेल और बाकी है और टीम इंडिया को जीत के लिए 307 रन की जरूरत है।