India vs Australia के बीच तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन का भारत की पारी सिमटी
मैच ड्रा की और बढता हुआ
बारिश ने मैच मे फिर डाला खलल
ऑस्ट्रेलिया की भारत पर है इतने रनो की बढत
ब्रिस्बेन, 18 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के आज अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गई है। पिछले डेढ़ घंटे से ब्रिस्बेन में बारिश जारी है। खेल रुका हुआ है। अभी भी गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिआई टीम 185 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत ने 252/9 के स्कोर से खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी आज महज 8 रन बना सकी। दोनों ने 47 रन की पार्टनरशिप की। फिलहाल, बारिश के बीच लंच ब्रेक हो गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।