मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लग सकता है तगड़ा झटका
भारत का यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
मेलबर्न में बदल सकते हैं अपना रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ..
मेलबर्न,22 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ब्रिगेड से एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे आ रही हैं और ये खिलाड़ी इस दौरे में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। ऐसे में इस खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार, 21 दिसंबर को खिलाड़ियों ने पहले नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया। लेकिन इस अभ्यास सत्र से एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, इस सीरीज में भारत से सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए। उनके दाएं हाथ में चोट लग गई।
वही टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वो अपने पुराने रिकॉर्ड को बदल सकते हैं
टीम इंडिया के अब तक के प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने लगभग अकेले दम पर ही भारतीय गेंदबाजी का जिम्मा उठाया है. बुमराह इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 21 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं. अब टीम इंडिया को बुमराह से ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत मेलबर्न में भी होगी. खुद बुमराह अपने इस शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे क्योंकि उनके पास कुछ ऐसा करने का मौका है, जो उन्होंने आज तक नहीं किया.